नैनीताल रोड पर फिलसी केटीएम बाइक, 10वीं के छात्र की मौत, साथी घायल

खबर शेयर करें 👉

-डिग्री कॉलेज के पास रात में हुआ हादसा, पुलिस कारणों की जांच में जुटी

न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानीः नैनीताल रोड पर सोमवार रात एक तेज रफ्तार केटीएम बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में 15 वर्षीय मयंक बिष्ट, जो 10वीं कक्षा का छात्र था, की मौके पर ही जान चली गई, जबकि उसका दोस्त गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा डिग्री कॉलेज के पास हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फूलचौड़ निवासी मयंक अपने साथी गौरव के साथ काठगोदाम की ओर गया था। लौटते समय बाइक तेज रफ्तार में फिसल गई और पहले एक स्कूटी से टकराते हुए सड़क किनारे लगे ठेले में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के पुर्जे दूर-दूर तक बिखर गए। दोनों को तुरंत डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मयंक को मृत घोषित कर दिया। उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। गौरव के पैर और पीठ में गंभीर चोटें हैं और वह ठंडी सड़क स्थित एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।

भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे के समय बाइक कौन चला रहा था। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि दुर्घटना की असली वजह का पता चल सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर बेटे की अचानक मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Ad