न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। यहां गौलापार क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक की बेरहमी से हत्या कर शव को कट्टे में डालकर जमीन में गाड़ दिया गया। हत्यारे ने शव के कई टुकड़े कर शव को कट्टे में डाला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार पश्चिम खेड़ा की है। बताया जा रहा है कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला खूबकरण मौर्या अपने परिवार के साथ गौलापार के खेड़ा में बटाईदार है। पीड़ित पिता के मुताबिक 11 वर्षीय मासूम अमित मौर्य कक्षा 5 में पड़ता था। बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता ने सोमवार दोपहर अमित को कोल्ड ड्रिंक लेने भेजा था, जिसके बाद से वह गायब हो गया। इसके बाद से परिवार वालों के साथ ही आसपास के ग्रामीण और पुलिस कर्मी उसे तलाश कर रहे थे। सीसीटीवी में अमित एक युवक के साथ जाता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही मौके पर पहुंची डॉग स्क्वाड और पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की तो एक स्थान पर बच्चे की चप्पल मिली, जिसके बाद आगे जाने पर बगीचे में एक गड्ढे का निशान देखा गया। उसे खोदकर चेक किया तो उसमें एक कट्टा मिला। खोलने पर कट्टे के अंदर बच्चे की सिर कटा शव मिला। उसका एक हाथ भी गायब था। काठगोदाम थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इलाके में आक्रोश और दहशत है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें