भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

खबर शेयर करें 👉

रायपुर-बलौदाबाजार हाईवे पर हादसा, ट्रक और ट्रेलर में हुई भीषण टक्कर

रायपुर(छत्तीसगढ़)। राजधानी रायपुर के खरोरा इलाके में ट्रक और ट्रेलर के बीच हुई भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि हादसा सोमवार तड़के रायपुर-बलौदाबाजर हाईवे पर खरोरा के पास हुआ। हादसे के बाद घायलों को खरोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसे का शाकार परिवार छठी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था तभी यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार चटौद इलाके के रहने वाले पुनीत साहू के घर छठी कार्यक्रम में शामिल होने उनके रिश्तेदार ट्रक में सवार होकर पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद जब वह वापस लौट रहे थे तो रायपुर-बलौदबाज़ार रोड पर सारागांव के नजदीक एक ट्रेलर ने उनके ट्रक को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 6 माह की बच्ची के साथ ही 9 महिलाएं, 2 बच्चियां व 1 किशोर की जान चली गई। पुलिस ने 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरोरा और मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया है। हादसे में मरने वाले लोग आरंग विधानसभा क्षेत्र के हैं। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र के विधायक भी घायलों की जानकारी लेने पहुंच गए। साथ ही रायपुर के डीएम, एसपी और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक में 50 से अधिक लोग सवार थे। बताया जा रहा है ट्रक पहले तेज रफ्तार ट्रेलर से टकराया और फिर दूसरे ट्रेलर में जा घुसा। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। साथ ही क्षेत्र में भी शोक छाया हुआ है।