बेतालघाट फायरिंग मामले में 16 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दिन फायरिंग करने वाले गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू सहित 16 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थक ने प्रतिद्वंदी समर्थकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। मामले में गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू पुत्र निंदर सिंह निवासी रोशनपुर, थाना गदरपुर, जनपद उधमसिंह नगर व इसके 16 सदस्यीय गिरोह के खिलाफ थाना बेतालघाट में धारा 109, 190, 191(2), 191(3), 351(2), 351(3), 3(5) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस को कड़े निर्देश दिए थे। इस पर पुलिस ने गैंग लीडर सहित 16 सदस्यों के खिलाफ बीते दिवस थाना बेतालघाट में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। गैंग के 16 सदस्यों में अमृतपाल उर्फ पन्नू पुत्र निंदर सिंह निवासी रोशनपुर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर, उम्र 30 वर्ष, गुरजीत सिंह उर्फ पारस पुत्र मनजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर, उम्र 28 वर्ष, प्रदीप सिंह उर्फ सोकर पुत्र तेजा सिंह निवासी मुंडिया कला थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 32 वर्ष (हाल निवासी गंगापुर पहाड़ी, पीरु मदारा, रामनगर), वीरेंद्र उर्फ विक्की आर्य पुत्र मोहन राम निवासी लखनपुर रामनगर जिला नैनीताल, उम्र 39 वर्ष, पंकज पपोला पुत्र नरसिंह निवासी बिंदुखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल, उम्र 29 वर्ष, प्रकाश भट्ट पुत्र गोपाल दत्त निवासी बिंदुखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल, उम्र 28 वर्ष, रविंद्र कुमार उर्फ रवि पुत्र चंदन प्रकाश निवासी ग्राम ढेला पटरानी, मालधनचौड़, रामनगर, उम्र 28 वर्ष, यश भटनागर उर्फ यशु पुत्र राजीव भटनागर निवासी शिवलालपुर मंडी थाना रामनगर जिला नैनीताल, उम्र 19 वर्ष, दीपक सिंह रावत पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत निवासी चित्रकूट कोटद्वार रोड, रामनगर, जिला नैनीताल, उम्र 28 वर्ष, हेमंत बलोदी पुत्र चंडी प्रसाद बलोदी निवासी गली नंबर 6, शांतिकुंज, रामनगर, जिला नैनीताल, उम्र 36 वर्ष, रोहित पांडे पुत्र मदन पांडे निवासी बेड़ा झाल, रामनगर, जिला नैनीताल, संदीप खोलिया निवासी हल्द्वानी, जिला नैनीताल, मनोज खोलिया निवासी हल्द्वानी, जिला नैनीताल, निक्कू शाही निवासी हल्द्वानी, जिला नैनीताल, संदीप बधानी निवासी हल्द्वानी, जिला नैनीताल, राहुल बधानी निवासी हल्द्वानी, जिला नैनीताल के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है।

Ad