बंदरों की उछलकूद में बिजली का तार टूटकर टिनशेड में गिरने से फैला करंट
बाराबंकी(यूपी)। रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में आठ लोगों की मौत के बाद सोमवार तड़के बाराबंकी के प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में अचानक करंट फैलने से श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई जिससे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा 40 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब जलाभिषेक के दौरान अचानक करंट फैलने से भगदड़ मच गई। मृतकों में मुबारकपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य श्रद्धालु शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना सोमवार तड़के लगभग तीन बजे उस समय हुई जब भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में एकत्र थे। बताया जा रहा है कि एक बंदर अचानक बिजली के तार पर कूद गया जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया। तार के गिरते ही शेड में करंट फैल गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया है कि मंदिर पर श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आए थे। कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए, जिससे शेड में करंट फैल गया। डीएम के मुताबिक करीब 19 लोगों को बिजली का झटका लगा। उन्हें सीएचसी हैदरगढ़ और दूसरी जगहों पर इलाज के लिए लाया गया। डीएम ने कहा है कि बाकी घायलों की हालत सामान्य है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें