देहरादून के कारोबारी परिवार ने कर्ज के चलते उठाया आत्मघाती कदम
न्यूज निरपेक्ष, देहरादून/चण्डीगढ़। हरियाणा के पंचकूला में एक परिवार के सात लोगों ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून नंबर की कार से सात शव बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि सभी सातों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड निवासी प्रवीण मित्तल का परिवार पंचकूला में रहता था। टूर एंड ट्रैवल के कारोबारी प्रवीण को बिजनेस में भारी नुकसान हो गया था और उन पर 20 करोड़ का कर्ज था। कर्ज नहीं दे पाने के चलते उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, मृतक परिवार उत्तराखंड का था, जो पंचकूला में रहता था। मरने वालों में एक दंपति, उनके तीन बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पंचकूला के मकान नंबर 1204 के सामने देहरादून नंबर वाली कार में परिवार के लोगों ने जहर खाकर जा दी। पुलिस को सोमवार रात फोन आया, जिसमें कहा गया कि एक कार पंचकूला के सेक्टर-27 में खड़ी है, जिसके अंदर कुछ लोग मृत पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान देशराज मित्तल, प्रवीण मित्तल व उनके परिवार के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि प्रवीण ने हाल ही में देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का बिजनेस शुरू किया था। प्रवीण ने बिजनेस में खूब पैसा लगाया, लेकिन सफल नहीं हो आए। बिजनेस में घाटा होने से प्रवीण का परिवार कर्ज में डूब गया था। हालत यह हो गई कि परिवार का गुजारा भी मुश्किल हो गया था।
पुलिस के मुताबिक, प्रवीण अपने घरवालों के साथ पंचकूला में आयोजित बागेश्वर बाबा की हनुमंत कथा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देहरादून वापस जाते समय परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा हुआ है कि मैं बैंक से करप्ट हो चुका हूं। परिवार ने एक नोट भी छोड़ा है, जिसमें अनुरोध किया गया कि उनका अंतिम संस्कार मित्तल के चचेरे भाई संदीप अग्रवाल द्वारा किया जाए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें