-रविवार होने से मंदिर में थी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, करंट फैलने की अफवाह से लोगों में मची भगदड़
-सीएम धामी ने
घटना पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा
न्यूज निरपेक्ष, हरिद्वार। प्रसिद्ध तीर्थस्थल हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। साथ ही 35 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस व सुरक्षा बलों के लोग घटनास्थल पर फंसे लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं। पुलिस फिलहाल मौके से घायलों को निकालने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने के काम में लगी है। बताया जा रहा है कि करंट फैलने की अफवाह फैलने के बाद लोगों में भगदड़ मचने से यह बड़ा हादसा हो गया। इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए प्रशासन को घायलों को उच्च स्तरीय उपचार देने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50 -50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।
मामले को लेकर गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे ने मीडिया को बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में काफी भीड़ थी। इसी दौरान अचानक वहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है तथा दर्जनों लोग घायल हो गए। इनमें से कई लोगों की हालात काफी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि भगदड़ की यह घटना मंदिर के सीढ़ियों पर हुई। अधिकारियों का कहना है कि भगदड़ कैसे मची, इसकी जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ही घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका फिलहाल इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार होने के कारण मंदिर में भक्तों की भीड़ ज्यादा थी। सुबह से ही श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए कतारों में लगे थे। भीड़ अधिक होने से श्रद्धालुओं में धक्का-मुक्का शुरू हुई और देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई। हालांकि प्रशासन भगदड़ मचने के कारणों की जांच में जुटा। इधर चर्चा है कि मौके पर करंट फैलने की अफवाह फैलने से लोगों में भगदड़ मची। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हादसे में घायल हुए कुल 35 श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में लाया गया है, जिसमें भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि अन्य लोग घायल हैं। जिनमें से गंभीर अवस्था वाले मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। इधर घटना को लेकर मुख्यमंत्री पु्ष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है तथा प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम ने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का दुःखद समाचार मिला है। स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। मैं निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें