न्यूज निरपेक्ष, हरिद्वार। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इब्राहिमपुर स्थित गणपति कैमिकल फैक्ट्री में रविवार रात भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और आग की लपटें आसमान छूने लगीं। घटना से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही कुछ अन्य कर्मचारियों को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकालकर बचा लिया। दमकल टीमों ने 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आग फिलहाल कम हो गई है। लेकिन फैक्ट्री के भीतर रखे कैमिकल से अभी भी खतरा बना हआ है। लोगों को फैक्ट्री से दूर रहने की हिदायत दी गई है। मौके पर दमकल टीमें अभी भी राहत और बचाव अभियान में जुटी हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें