दौड़ते समय अचानक गिर गया युवक, हो गई मौत

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, नैनीताल। दोस्तों संग मॉर्निंग वॉक पर गए तल्लीताल निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नैनीताल में वन विभाग में कार्यरत नंदन सिंह देवली का पुत्र भूपेंद्र देवली (20) बुधवार सुबह अपने दोस्त के साथ वॉक के लिए निकला। दौड़ते हुए भूपेंद्र अचानक कैलाखान के पास जमीन पर गिर गया। साथियों ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा। साथी युवक विवेक स्थानीय लोगों की मदद से भूपेंद्र को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया भूपेंद्र की मौत का कारण हार्ट अटैक से होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। इधर बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भूपेंद्र का एक भाई और एक बहन हैं।