रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या, युवती का पिता गिरफ्तार

खबर शेयर करें 👉

इटावा। यूपी के इटावा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ा हेलू गांव में सोमवार रात युवती से मिलने पहुंचे 18 वर्षीय लवकुश पाल की कथित रूप से युवती के पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार लवकुश पाल औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र का रहने वाला था। वह बीते कुछ समय से अपने बहनोई गीतेंद्र पाल के साथ खेड़ा हेलू गांव में रह रहा था। बताया जाता है कि लवकुश का प्रेम प्रसंग गांव के ही अनिल यादव की बेटी से चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बीते दो वर्षों से प्रेम प्रसंग था। सोमवार रात लगभग 10:45 बजे लवकुश अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया और दूसरी मंजिल पर चढ़ने की कोशिश करने लगा। तभी लड़की के पिता अनिल यादव की नजर उस पर पड़ गई। अनिल ने गुस्से में आकर अपने अवैध हथियार से लवकुश पर गोली चला दी। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रात के सन्नाटे में गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव वालों की नींद खुल गयी और जब गांव वाले मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अनिल कुमार नाम के व्यक्ति के घर के सामने गली में लवकुश का शव खून से लथपथ पड़ा था.उन्होंने बताया कि लवकुश के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे चौबिया थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक ने आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया और अवैध हथियार जब्त कर लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के जीजा राजेश पाल ने चौबिया थाने में हत्या की तहरीर दी। उन्होंने बताया कि लवकुश ट्रक चलाता था और उसी रात कानपुर से लौटा था। राजेश ने बताया कि उनका घर और युवती का घर आमने-सामने है और प्रेम संबंध की जानकारी पहले से थी। इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि लवकुश की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।