मेरा परिचय – पत्रकारिता मेरा मुख्य व्यवसाय रहा है। मेरी पत्रकारिता का सफर वर्ष 1996 से शुरू हुआ जो कि अनवरत जारी है। इस दौरान मैने प्रमुख हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, उत्तर उजाला के साथ ही दैनिक अमृत विचार समाचार पत्र में कार्य किया है। मैंने कुमाऊं विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा कैंपस से स्नातक के साथ ही एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है। संगीत और साहित्य में भी मेरी गहरी रुचि है।

हरीश सिंह बिष्ट (संपादक)
कार्यालय: बिष्ट डिजिटल सेंटर, रामड़ी सजुवा, खीमपुर रोड, कठघरिया हल्द्वानी, जिला नैनीताल, उत्तराखंड (पिन-263139)
फोन: +91 80063 33100