उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार रात हुआ भीषण हादसा
कुशीनगर। कुशीनगर के शुक्ल भुजौली के पास रविवार रात लगभग 10 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। खड्डा की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने वाहन को गैस कटर से काटकर कार सवारों को बाहर निकाला। मरने वाले पांच रामकोला के नरायणपुर चरगहां के रहने वाले हैं। एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार आठ लोग कार संख्या यूपी 32 जेसी 6660 पर सवार होकर बारात में देवगांव जा रहे थे। खड्डा-पडरौना मार्ग पर शुक्ल भुजौली के पास कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। धमाके जैसी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण अंदर फंसे लोगों को गैस कटर से कार को काटकर बाहर निकाला गया। 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां तीन अन्य की भी मौत हो गई। मृतकों में ओम प्रकाश मद्धेशिया (33) पुत्र राम किशुन नारायणपुर चरगहां विजयपुर, ओमप्रकाश मद्धेशिया पुत्र रामकिशन मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया पुत्र राजेंद्र मद्धेशिया, मुकेश पुत्र रामानंद, भीम यादव पुत्र लक्ष्मण निवासी नारायणपुर चरगहां, रामकोला तथा एक अन्य शामिल हैं। बताया गया है कि ओमप्रकाश मद्धेशिया कार का चालक था। हादसे में राज किशोर पुत्र हरिश्चंद्र तथा बजरंगी पुत्र शंकर निवासी ग्राम अहिरौली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि नौरंगिया मार्ग पर तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने के कारण 6 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने घायलों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं देने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें