अपर सचिव ने धारी-कसियालेख सड़क की शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए

खबर शेयर करें 👉

अपर सचिव उत्तराखंड शासन मनमोहन मैनाली ने धारी क्षेत्र का भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी ली

न्यूज निरपेक्ष, नैनीताल। उत्तराखण्ड शासन के निर्देशों के क्रम में अपर सचिव उत्तराखंड शासन मनमोहन मैनाली ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का निरीक्षण कर जानकारी ली। अपर सचिव ने धारी क्षेत्र के न्याय पंचायत सरना में लघु सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित ग्रेविटी हाईड्रम के साथ ही मनरेगा के तहत किए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी व ग्रामीण भी रहे।
अपर सचिव ने ग्राम पंचायत सुनकिया का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दीदी भुली स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित आउटलेट का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम पंचायत गजार में राज्य वित्त के तहत धारी-कस्यालेख मोटर मार्ग से शिशु मंदिर तक सीसी मार्ग तथा सांसद निधि के अन्तर्गत शिशु मंदिर में स्वीकृत कक्षा कक्ष की प्रगति की समीक्षा की। अपर सचिव ने आईटीआई टाडी पोखराड़ का भी औचक निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान अपर सचिव ने स्थानीय बाजार कसियालेख का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पर्यटन की जानकारी ली। उन्होंने लोनिवि को धारी-कसियालेख सड़क की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी धारी केएन गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इससे पूर्व अपर सचिव मैनाली ने धारी के ब्लॉक सभागार में केन्द्र एवं राज्य पोषित व फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य, पशुपालन, बाल विकास, कृषि, उद्यान, पीएमजीएसवाई, दुग्ध, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, शिक्षा, लघु सिंचाई, पेयजल एंव युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी ली। अपर सचिव ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग में बायोमैट्रिक उपस्थिति का अनिवार्य रूप से पालन कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन (1905) में विभागाध्यक्ष प्रत्येक कार्यदिवस पर अनिवार्य रूप से समीक्षा करें। समाज कल्याण विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशन योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों की पात्रता से पूर्व ही स्वीकृति हेतु त्वरित कार्यवाही कर ली जाय। अपर सचिव ने कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों को ड्रैगन फ्रूट फूट,फल बॉक्स क्रय नीति, पॉली हाउस आदि पात्र कास्तकारों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में अटल उत्कृष्ट विद्यालय, कलस्टर विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं की समीक्षा की गई तथा छात्रों की उपस्थिति एवं छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाएं।