न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में 11 वर्षीय मासूम अमित मौर्या की जघन्य हत्या के मामले में पुलिस को छह दिन बाद अहम सफलता मिली है। पुलिस ने मासूम का सिर और हाथ बरामद कर लिया है। शुरुआती जांच में तांत्रिक क्रिया (अंधविश्वास) के तहत बालक की निर्मम हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को अमित अपने घर के पास ही कोल्ड ड्रिंक लेने गया था और अचानक लापता हो गया था। अगले दिन खेतों के पास एक कट्टे में उसकी सिर कटी लाश बरामद हुई। उसका सिर और हाथ गायब थे। इस घटना से जहां परिजन बदहवाश हो गए वहीं स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो उठे थे। लोगों के बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए विशेष टीम का गठन किया। एक सीसी टीवी फुटेज में बालक एक युवक के साथ दिख रहा था। गहराई से जांच करने पर पता चला कि जिस युवक के साथ मासूम अमित को जाते देखा गया था वह अमित के पड़ोस में ही रहता है। इस दौरान लोगों ने अमित का सिर व हाथ बरामद करने तथा हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा। जनता के दबाव के बीच पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो आरोपी पुलिस को उलझाता रहा लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी टूच गया और उसने सच उगल दिया। सूत्रों के अनुसार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मारे गए अमित का सिर और हाथ बरामद कर लिए हैं। माना जा रहा है कि निर्दोष मासूम अमित की हत्या किसी तांत्रिक अनुष्ठान के तहत की गई है। हालांकि पुलिस अभी मामलो को लेकर गहनता से जांच कर रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस जल्द ही अमित हत्याकांड का खुलासा कर सकती है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें