आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड के नये मुख्य सचिव, पदभार संभाला

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, देहरादून। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन ने सोमवार को यहां सचिवालय स्थित कार्यालय में उत्तराखंड के नये मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन को पदभार सौंपा।
प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद आनंद बर्द्धन को प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि उनका लक्ष्य सरकार की नीतियों का राज्य हित में क्रियान्वयन कराना होगा। कहा कि सरकार आजीविका, जल संरक्षण, स्वास्थ्य और रिवर्स पलायन पर फोकस करेगी। साथ ही वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने पर भी विशेष जोर दिया जाएगा।
1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को यूपी कैडर आवंटित हुआ था। अपने प्रशासनिक करियर में वह रामपुर, इटावा, पौड़ी, नैनीताल और हरिद्वार के डीएम और कलेक्टर सहित कई अहम पदों पर तैनात रहे हैं।
उन्होंने यूपी सहकारी चीनी कारखाना संघ लिमिटेड के संयुक्त प्रबंधक निदेशक और यूपी वित्तीय निगम के महाप्रबंधक के रूप में भी सेवाएं दी हैं। आनंद बर्द्धन शासन के लगभग सभी प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह 2010 हरिद्वार कुंभ मेले में मेला अधिकारी भी रहे। साथ ही उन्होंने राज्यपाल व गोपन (मंत्रीपरिषद) के सचिव के रूप में कार्य किया। प्रमुख सचिव रहते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सिंचाई, लघु सिंचाई, खनन, सैनिक कल्याण, आबकारी, उच्च शिक्षा, योजना जैसे विभागों का नेतृत्व किया है। साथ ही वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी रह चुके हैं। सरकार को उम्मीद है कि आनंद बर्द्धन अपने प्रशासनिक अनुभव से प्रदेश में विकास को नई दिशा देंगे।