रामनगर में पर्यटकों की बस पर हमला, शीशे तोड़े

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, रामनगर। महाराष्ट्र से कार्बेट नेशनल पार्क घूमने आए पर्यटकों की बस पर रामनगर में कुछ युवकों ने हमला कर दिया। उन्होंने टेंपो ट्रैवलर के शीशे तोड़ दिए और जमकर उत्पात मचाया। घटना के वक्त पर्यटक जंगल सफारी से लौटकर टेंपो ट्रैवलर में सवार हो रहे थे। पुलिस हमलावरों को तलाश रही है। पर्यटकों के साथ ऐसे व्यवहार की लोगों ने निंदा की है।
जानकारी के मुताबिक पर्यटकों की बस संख्या डीएल 01 1948 रामनगर में डिग्री कॉलेज के पास सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान वहां कुछ स्थानीय युवकों ने बस के सामने स्कूटी लगा दी। मना करने पर उन्होंने क्रिकेट बैट से हमला कर बस का अगला और साइड के कई शीशे तोड़ दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना से बस में बैठे पर्यटक दहशत में आ गए। पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने सुनने की बजाय और ज्यादा तोड़फोड़ कर दी और फरार हो गए। घटना के बाद बस चालक सुनील कुमार शर्मा निवासी हापुड़ ने पुलिस को फोन किया। लेकिन पुलिस पूरे 50 मिनट बाद शाम करीब 7 बजकर 54 मिनट पर मौके पर पहुंची। रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि पर्यटकों के वाहन पर हमला और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। चालक सुनील कुमार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही है।