कुमाऊं के सांस्कृतिक दलों का ऑडिशन 26 मई से

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। सरकार की नीतियों एवं कल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों के प्रचार प्रसार के लिए सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड द्वारा गीत एवं नाट्य योजना के तहत कुमाऊं मण्डल के सांस्कृतिक दलों का ऑडिशन आगामी 26 मई से 30 मई 2025 के बीच एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में किया जाएगा।
जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी ने बताया कि लोकगीत, नाटक, नौटंकी, नुक्कड़ नाटक, भजन, कब्बाली, जादू आदि विधाओं में दक्ष सांस्कृतिक दल 20 अप्रैल 2025 तक अपने आवेदन सभी वांछित अभिलेखों के साथ सूचना कार्यालय नैनीताल अथवा मीडिया सेंटर हल्द्वानी में व्यक्तिगत अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया जनपद नैनीताल का ऑडिशन 30 मई 2025 को एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में किया जायेगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला सूचना कार्यालय नैनीताल एवं मीडिया सेंटर हल्द्वानी से सम्पर्क किया जा सकता है।