जेठानी को बचाने आई चाची की युवक ने पाटल से कर दी हत्या

खबर शेयर करें 👉

जसपुर के मेघावाला गांव में गुरुवार रात वहशी बना युवक

पहले मां पर किया हमला, चचेरे भाई को भी कर दिया घायल

न्यूज निरपेक्ष, जसपुर। ऊधमसिंहनगर जिले के जसपुर के मेघावाला गांव में गुरुवार रात एक युवक ने पाटल से हमला कर अपनी चाची की हत्या कर दी। आरोपी युवक अपनी मां पर हमला कर रहा था। तभी चाची बीच में आ गई थी और पाटल सीधे उसकी गर्दन पर लग गया। हमले में उसकी मां और चचेरा भाई भी घायल हो गए।
मेघावाला निवासी 21 वर्षीय उमेश उर्फ शैंकी पुत्र तेजपाल गुरुवार रात करीब 10:30 बजे किसी बात को लेकर मां रेखा से झगड़ रहा था। बात बढ़ने पर युवक ने मां पर पाटल से हमला कर दिया। पाटल उसकी मां के हाथ में लगा तो उन्होंने शोर मचा दिया। घर के सामने रहने वाली 40 वर्षीय चाची सुनीता पत्नी राकेश और चचेरा भाई 14 वर्षीय हर्षित वहां आ गए। चाची ने जेठानी को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उन पर भी पाटल से हमला कर दिया। पाटल उनकी गर्दन और मुंह पर लगा। वहशी बने उमेश ने बचाव में आए हर्षित पर भी पाटल चला दिया। उसके भी हाथ में पाटल लग गया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। उसके बाद परिवार के लोग घायलों को काशीपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया। एसएसआई जावेद मलिक ने बताया आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।