न्यूज निरपेक्ष, नैनीताल। नैनीताल जिले के बेतालघाट के डोलकोट गधेरे में बुधवार रात बाइक सवार वन दरोगा बह गया। इस दौरान उसका साथी बाल-बाल बचा। लापता वन दरोगा की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार सिमलखा निवासी वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र दलीप सिंह बुधवार रात अपने साथी के साथ बाइक से खैरना-बेतालघाट स्टेट हाईवे से घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान भारी बारिश के कारण डोलकोट गधेरा उफान पर था और पानी सड़क के ऊपर से बह रहा था। गधेरे को पार करते समय बाइक का संतुलन बिगड़ गया और देवेंद्र बाइक समेत पानी के तेज बहाव में बह गया। हालांकि सौभाग्य से उसका साथी बाल-बाल बच गया और उसने शोर मचाया। उसका शोर सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वन दरोगा को ढूंढने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन देर रात तक देवेंद्र का पता नहीं चल सका। कैंचीधाम की एसडीएम मोनिका ने बताया कि युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ और राजस्व विभाग के कर्मचारी रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक की तलाश में जुटे हैं।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें