नैनीताल जिले में नये पेयजल कनेक्शन देने पर रोक

खबर शेयर करें 👉

गर्मियों में पेयजल की कमी को देखते हुए डीएम ने जल संस्थान को दिए निर्देश

15 अप्रैल से 20 जून मानसून प्रारंभ होने तक जारी रहेगी नये कनेक्शनों पर रोक

न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। गर्मियों में पेयजल समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना ने नये पेयजल कनेक्शन जारी करने पर रोक लगाने के निर्देश जल संस्थान के अधिकारियों को दिए हैं। नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी व लालकुआं के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश जारी करते हुए जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि ग्रीष्मकाल शुरू हो गया है तथा दिन-प्रतिदिन गर्मी बढ़ने से जल स्रोतों, नदियों, नहरों एवं तालाबों के जल स्तर में गिरावट आ रही है। ऐसे में पेयजल की समस्या से निपटने तथा पेयजल आपूर्ति बनाए रखने के लिए 15 अप्रैल से 20 जून 2025 (मानसून प्रारम्भ होने तक) तक जिले में नये जल संयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक रहेगी। नये पानी संयोजन नहीं दिए जाएंगे। साथ ही भवन निर्माण हेतु स्वीकृत जल संयोजनों की स्वीकृति भी निरस्त की जाती है।
डीएम ने कहा कि सर्विस सेंटरों पर वाहनों की धुलाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। वाहन धुलाई में पानी का उपयोग करने पर दण्डात्मक कार्यवाही के साथ-साथ जल संयोजन विच्छेदित कर दिया जाए। सर्विस कनैक्शन में सीधे टुल्लू पम्प का प्रयोग प्रतिबन्धित रहेगा। ऐसा पाए जाने पर टुल्लू पम्प जब्त कर जल संयोजन काटा जाएगा।
डीएम ने पाइप लाइनों में लीकेज बन्द करवाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देशों का कड़ाई से पालन करने तथा समय-समय पर स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी समेत सभी उपजिलाधिकारियों को समय समय पर निरीक्षण कर निर्देशों काअनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।