पिथौरागढ़। उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के वड्डा क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद पर चुनाव हारने के बाद एक प्रत्याशी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
वड्डा के लेलू निवासी लक्ष्मण गिरी (54) ने शनिवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण का पता चल सकेगा। लक्ष्मण गिरी बिण विकासखंड की एक सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़े थे, लेकिन मतगणना में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हार के अगले ही दिन उन्होंने यह कदम उठाया। सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है, जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें