चमोली में बड़ा हादसा, सुरंग के भीतर टकराईं दो लोको ट्रेनें, 59 घायल

खबर शेयर करें 👉

-42 घायल मजदूरों को जिला अस्पताल गोपेश्वर तथा 17 को विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में कराया गया है भर्ती

-सुरंग के अंदर मजदूरों को लाने-लेजाने के लिए किया जा रहा था लोको ट्रेनों का उपयोग, 110 मजदूर थे सवार

न्यूज निरपेक्ष, चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड–पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना में सुरंग के भीतर दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में करीब 60 मजदूर और कर्मचारी घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और परियोजना का कार्य तत्काल रोक दिया गया।

 जानकारी के अनुसार यह हादसा रात करीब 9:30 बजे उस समय हुआ, जब परियोजना की लगभग 13 किलोमीटर लंबी सुरंग के भीतर काम चल रहा था। सुरंग में उस समय 100 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी और मजदूर मौजूद थे। टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के जरिए खुदाई का कार्य किया जा रहा था और मजदूरों को लाने-ले जाने के लिए लोको ट्रेनों का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी दौरान दो लोको ट्रेनें आमने-सामने टकरा गईं। हादसे के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायल मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। 42 घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है, जबकि 17 घायलों का उपचार विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। बताया जा रहा है हादसे के वक्त दोनों ट्रेनों में 110 लोग सवार थे। मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। अधिकारियों ने चिकित्सकों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि अलकनंदा नदी पर बन रही 444 मेगावाट क्षमता की विष्णुगाड–पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना राज्य की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की जा रही है।

Ad