न्यूज निरपेक्ष, रामनगर। ब्लॉगर बिरजू मयाल को रामनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने और जान से मारने धमकी देने के आरोपों में गिरफ्तार किया है। बिरजू के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ लोगों से अवैध वसूली, जान से मारने की धमकी और छेड़छाड़ के अभियोग दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक 27 जुलाई को थाना रामनगर में तीन अलग-अलग शिकायतकर्ताओं ने बिरजू मयाल के खिलाफ तहरीर दी, जिनमें गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने तथा पैसों की मांग और महिलाओं से अभद्रता के आरोप शामिल हैं। वादी राकेश नैनवाल निवासी ग्राम ढिकुली द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, बिरजू मयाल ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इस पर धारा 351(3)/352 बीएनएस के तहत अभियोग दर्ज किया गया। दूसरे मुकदमे में वादी दिनेश मेहरा निवासी शिवलालपुर रामनगर ने तहरीर दी कि बिरजू मयाल ने 10 हजार रुपये की मांग की और पैसे न देने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। इस पर धारा 308(2)/351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीसरे मामले में नीमा देवी, निवासी भरतपुरी रामनगर ने शिकायत दी कि 13 जुलाई को को जब बिरजू मयाल और उसकी पत्नी में झगड़ा हुआ और उन्होंने बीच-बचाव किया तो बिरजू मयाल ने उन्हें गाली गलौच, धमकी दी और छेड़छाड़ की। इस पर धारा 74/115(2)/351(3)/352 बीएनएस के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
जांच के बाद पुलिस टीम ने रविवार 27 जुलाई को रामपुर रोड, मंडी गेट के पास से बिरजू मयाल पुत्र उमेद मयाल निवासी नाथूझाला कोटाबाग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गगन दीप, उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा, उपनिरीक्षक राजकुमारी, कांस्टेबल अमित राणा, कांस्टेबल शेखर शामिल रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें