न्यूज निरपेक्ष, रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में रविवार सुबह एक एक बाघिन का शव बरामद हुआ। शव पर चोट के निशान मिले हैं और सिर से खून बहता मिला है। मौके पर हाथियों के पैरों के निशान मिलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथियों के साथ संघर्ष में बाघिन की मौत हुई है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर जांच कर रही है। गौरतलब है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ और हाथियों के बीच संघर्ष की घटनाएं सामने आती रहती हैं। हालांकि इस मामले में जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें