दिल्ली से मसूरी आ रही बस पलटी, बाल-बाल बचे 27 सैलानी

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, देहरादून। देहरादून-मसूरी मार्ग पर पानी वाला बैंड के पास शुक्रवार सुबह एक बस सड़क पर पलट गई। सूचना पर थाना कोतवाली मसूरी से प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी बालूगंज पुलिस बल व आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। बस कुल 27 पर्यटक सवार थे।
जानकारी के अनुसार उक्त बस गुरुवार रात 11 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट से मसूरी के लिए चली थी। जैसे ही बस पानी वाला बैंड के पास पहुंची तो अचानक कामनी टूटने से बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में कुल 27 लोग सवार थे, जो दिल्ली से मसूरी आ रहे थे। हादसे में बस में सवार अर्चित शुक्ला पुत्र गिरीश चंद शुक्ला निवासी दिल्ली को मामूली चोटें आई हैं, जिसे 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। शेष सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्हें प्राइवेट वाहनों से मसूरी भेजा गया। बस को विजय पार्क मौजपुर निवासी चालक जसवंत चला रहा था।