इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में मोबाइल फोन एक छात्रा के लिए मौत का सामान बन गया। चार्जिंग के दौरान मोबाइल फोन फट जाने से 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि छात्रा इन दिनों अपने ननिहाल आई थी। मृतक किशोरी के पिता जितेंद्र चौधरी होम्योपैथी के डॉक्टर हैं।
इंदौर जिले के चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई। दरअसल, किशोरी मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगाकर उससे बात कर रही थी कि तभी अचानक मोबाइल फट गया। इसके चलते किशोरी के कान, चेहरे और जबड़े में गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, सांवेर तहसील के सिमरोल गांव में रहने वाली उर्वशी गर्मियों की छुट्टी में अपने मामा के घर चंद्रावतीगंज गई थी। मोबाइल फोन की बैट्री कम होने पर उसने मोबाइल चार्जिंग पर लगाया था। इस दौरान वह चार्जिंग पर लगे फोन से ही बात करने लगी। तभी अचानक मोबाइल की बैट्री में जोरदार धमाका हो गया, जिससे उर्वशी रूप से गंभीर घायल हो गई। उसकी चीख सुनकर परिजन तुरंत उसके पास पहुंचे और इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर वहां से उसे सांवेर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। इधर पुलिस अधिकारियों व फोन के जानकार लोगों का कहना है कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग कदापि न करें। उनका कहना है कि वर्तमान में गर्मी अधिक होने से फोन के अधिक गर्म होने बैटरी के फटने का खतरा बढ़ जाता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें