ट्रक से भिड़ी कार, किशोर की मौत, तीन घायल

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, नैनीताल। गेठिया क्षेत्र में मंगलवा रात दर्दनाक सड़क हादसे में किशोर की मौत हो गई तथा तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक गंभीर घायल को बरेली रेफर कर दिया गया है। जबकि दो लोगों का हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात लगभग 10 बजे कुरियागांव गेठिया निवासी लोकेश पतलिया, पंकज पतलिया, मानस और गर्व बगडवाल मानस की जन्मदिन पार्टी मनाकर कार से गेठिया पड़ाव की ओर जा रहे थे। गेठिया के पास कार चला रहे लोकेश ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान कार बेकाबू हो गई और ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ज्योलीकोट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। ज्योलीकोट थाने के एसओ रमेश बोरा ने बताया कि गर्व बगडवाल को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। उसका शव पोस्टमार्टम के बाद पिता मनोज बगड़वाल को सौंप दिया गया। घायल मानस की हालत गंभीर होने के कारण उसे बरेली के हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि लोकेश और पंकज का हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार और ट्रक को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे का कारण मानी जा रही है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।