काशीपुर, हरिद्वार व ऋषिकेश के नव निर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का भी किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने 10.13 करोड़ की धनराशि से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा की
न्यूज निरपेक्ष, काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां परिवहन विभाग द्वारा आयोजित नवनिर्मित सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय भवन एवं ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 8.17 करोड़ रुपये की लागत से बनाए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के नवनिर्मित भवन व ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक तथा उत्तराखण्ड पेयजल निगम ऋषिकेश द्वारा 2.33 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश के ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक व 75.98 लाख से बने सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय हरिद्वार के ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 10.13 करोड़ रुपये से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा। उन्होंने ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने कहा कि कहा कि 4 करोड़ की लागत से बने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, काशीपुर के लोकार्पण होने से जहां परिवहन विभाग से जुड़े कार्यों को तेजी से पूरा किया जा सकेगा, वहीं आम लोगों को पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से सक्षम सेवाएं भी मिलेंगी। साथ ही 7 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से काशीपुर, हरिद्वार एवं ऋषिकेश में बनाए गए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का शुभारंभ होने से ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट में पारदर्शिता आएगी बल्कि सड़क सुरक्षा में भी सुधार सुनिश्चित होगा। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री धामी ने सीएसआर के माध्यम से काशीपुर के वार्डों हेतु वाटर कूलर और निःशुल्क एम्बुलेंस का फ्लैग ऑफ भी किया।
इस अवसर पर कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण, रेशम विभाग ग्रामीण विकास उद्यान एवं कृषि प्रसंस्करण मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा की युवाओं के सुनहरे भविष्य बनाने वाले नकल विरोधी कानून बनाने एवं युवाओं को नौकरियां देने का कार्य माननीय मुख्यमंत्री जी ने किया। उन्होंने उत्तराखण्ड में यूसीसी लागू करने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। सासंद अजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेर्तत्व में उत्तराखण्ड विकास में नित नए आयाम गढ़ रहा है। हर क्षेत्र में उत्तराखंड पहले पायदान पर अपना नाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। अपर सचिव परिवहन रीना जोशी ने परिवहन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने साईं पब्लिक स्कूल कुंडेशवरी जाकर स्व. कैलाश गहतोड़ी के पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, महापौर दीपक बाली विकास शर्मा, राज्यमंत्री अनिल कपूर डब्बू, मुकेश कुमार, शायरा बानो, मंजीत सिंह, पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल, जिलाध्यक्ष मनोज पाल पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, प्रशासक जिला पंचायत रेनू गंगवार, पूर्व मेयर ऊषा चौधरी, पूर्व सांसद बलराज पासी, खिलेन्द्र चौधरी, इंतजार हुसैन, मुक्ता सिंह, राजेश कुमार, दीप कोश्यारी, डॉ. जेडए वारसी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, वीसी जय किशन, एमडी मंडी आरडी पालीवाल, एडीएम पंकज उपाध्याय, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, एसपी निहारिका तोमर, अभय कुमार, एआरटीओ विमल पाण्डे, पूजा नयाल, डीएफओ प्रकाश आर्या सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम धामी व सांसद भट्ट ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की
काशीपुर। मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे कायराना व जघन्य अपराध बताते हुए कहा कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निहत्थे हिंदू पर्यटकों पर किए गया हमला मानवता पर हमला है। उन्होंने हमले में जान गंवाने वाले सभी लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सांसद अजय भट्ट ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए खेद प्रकट किया। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें