एसडीएम नैनीताल ने भीमताल, भवाली व कैंची क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं का जायजा लिया
न्यूज निरपेक्ष, नैनीताल। पर्यटन सीजन को देखते हुए शुक्रवार को उप जिलाधिकारी नवाजिश खलीक के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भवाली, भीमताल, कैंची आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर यातायात व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान शटल सेवा पार्किंग स्थलों में सुविधाओं के साथ ही भीमताल झील में वोटिंग सुविधा आदि व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।
भीमताल में शटल पार्किंग स्थल के निरीक्षण के दौनिरान पर्यटकों एवं चालकों हेतु पर्याप्त सुविधाएं न होने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भीमताल को पार्किंग स्थल पर पेयजल व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त संख्या में शौचालय स्थापित करने तथा विद्युत लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ भीमताल झील में वोट स्टैंड का भी निरीक्षण किया और अवैध रूप से संचालित वोट स्टैंड को
तत्काल हटाने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने भवाली सेनीटोरियम के निकट वन चौकी को शीघ्र नये स्थान पर शिफ्ट करने के भी निर्देश वन अधिकारियों को दिए। उप जिलाधिकारी ने भवाली शटल पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को तुरंत पार्किंग स्थल विद्युत व्यवस्था व स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए। उप जिला अधिकारी ने भवाली बाईपास को मुख्य सड़क से जोड़ने हेतु बन रहे पुल का भी निरीक्षण किया उन्होंने पुल का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मैनपावर बढ़ाते पुल को कैंची मेले से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश लोनिवि अधिकारियों को दिए। इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवाली दीपक कुमार, सिंचाई विजेंद्र कुमार ईओ नगर पालिका भवाली सुधीर कुमार, भीमताल उदयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें