सुगम चारधाम यात्रा के लिए पूरी कर लें तैयारियांः मुख्य सचिव

खबर शेयर करें 👉

मुख्य सचिव ने अधिकारियों से यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली

न्यूज निरपेक्ष, देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शनिवार को सुरक्षित व सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सचिवालय स्थित अपने सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने चारधाम यात्रा मार्ग की पुख्ता व्यवस्थाओं को लेकर सभी विभागों को अभी से अपनी तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने सचिव युगल किशोर पंत, सचिव डॉ. आर राजेश कुमार, डॉ. बीवीआर सी पुरुषोत्तम तथा डॉ. नीरज खैरवाल से तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सचिवों से प्राप्त सुझावों का अनुपालन कर कमियों को दूर किया जाए। यात्रा मार्ग पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यूपीसीएल को धामों में लो-वोल्टेज की समस्या को शीघ्र दुरूस्त किए जाने के भी निर्देश दिए।

यात्रा पंजीकरण स्थलों में स्वास्थ्य जांच केन्द्रों की संख्या बढ़ायी जाए
मुख्य सचिव ने केदारनाथ में बन रहे अस्पताल को यात्रा शुरू होने से पहले सुचारू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सुरक्षित या़त्रा के लिए निवारक उपायों की आवश्यकता पर बल देते हुए स्वास्थ्य जांच केन्द्रों को बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा की शुरूवात में ही स्वास्थ्य परीक्षण हो सके इसके लिए हरिद्वार, ऋषिकेश एवं विकासनगर में हेल्थ स्क्रीनिंग केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाए। मुख्य सचिव ने मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था पर बल देते हुए अधिक से अधिक पार्किंग स्थलों को चिन्हित किए जाने की बात कही।

यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं द्वारा वृक्षारोपण हेतु ‘स्मृति वन‘ किए जाएं चिन्हित
मुख्य सचिव ने श्रद्धालुओं के यात्रा मार्गों पर पौधरोपण करने हेतु स्मृति वन के लिए स्थान चिन्हित किए जाने की भी बात कही। मुख्य सचिव ने कहा कि यात्रा मार्गों पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाने पर जोर दिया। इसके लिए सचिव लोक निर्माण विभाग को व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

सर्विस प्रोवाइडर की आरएफआईडी टैग बनाने के दिए निर्देश 
मुख्य सचिव ने यात्रा मार्गों पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ‘सुलभ‘ को नियमित सफाई एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चारों धामों में दुकानदार एवं घोड़ा/कंडी संचालक सहित सभी प्रकार के सर्विस प्रोवाइडर की आरएफआईडी टैग बनाने के निर्देश दिए। बैठकमें नितेश कुमार झा, सचिन कुर्वे, डॉ. बीवीआर सी पुरुषोत्तम, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, चंद्रेश कुमार यादव, डॉ. आर राजेश कुमार, डॉ. नीरज खैरवाल, कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, सचिव युगल किशोर पंत, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चारधाम एवं यात्रामार्गों से सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।