न्यूज निरपेक्ष, चौखुटिया। अल्मोड़ा जिले में डिजिटल अरेस्ट का एक और मामला सामने आया है। इस बार साइबर ठगों ने कंपनी से रिटायर्ड कर्मचारी को 13 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 22 लाख 80 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
टौखुटिया के सिमलखेत, पाण्डुवाखाल निवासी रघुनाथ सिंह नेगी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा हहै कि 23 अप्रैल को उन्हें अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई। सामने वाले ने स्वयं को अधिकारी बताते हुए उनके खाते में गलत तरीके से लेनदेन होने की बात कही। कहा कि मनी लॉड्रिंग करने वालों ने आपके नाम से एटीएम और नकली सिम भी बनाई है। डराया कि वह कभी भी आपके घर आ सकते हैं। लिहाजा आप घर में ही रहें। आरोपियों ने उन्हें नकली कोर्ट और थाना आदि दिखाया, जिससे वह उनके बहकावे में आ गए। आरोपियों के कहे अनुसार वह 5 मई तक उनके बताए खातों पर ऑनलाइन, बैंक आदि से रुपये ट्रांसफर करते रहे। 13 दिन में आरोपियों ने उनसे 22 लाख 80 हजार रुपये ठग लिए। तब जाकर उन्हें साइबर ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने चौखुटिया पुलिस से आरोपी की तलाश कर रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
इससे पहले भी साइबर ठगों ने रानीखेत में शिक्षिका, लमगड़ा में बुजुर्ग, अल्मोड़ा में बुजुर्ग भाई-बहन को डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपये ठग लिए थे। पुलिस ने लोगों से ऐसे मामलों में जल्दबाजी न करने तथा शिकायत पुलिस में करने की सलाह दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें