न्यूज निरपेक्ष, नैनीताल। शहर के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ स्कूल के 10वीं के होनहार छात्र की मौत हो गई। मृतक रोहन बोरा का शव गुरुवार को कुंज खड़क नामक स्थान के पास गहरी खाई से बरामद हुआ। घटना से क्षेत्र में शोक है। रोहन के पिता बजून पंचायत के पूर्व प्रधान रह चुके हैं।
बुधवार को ही आईसीएसई बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ था। जिसमें रोहन ने हाईस्कूल प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया था। गुरुवार सुबह वह घर से स्कूल के लिए निकला लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। बाद में उसका शव खाई में मिला, जहां एक किराये की बाइक भी मिली। पुलिस को जानकारी मिली कि रोहन ने अपने दोस्त को उस स्थान की फोटो भी भेजी थी। एसडीआरएफ की टीम को दूरबीन की मदद से शव को ढूंढा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र की मौत को लेकर पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। घटना से रोहन के परिवार में कोहराम मचा है। स्कूल में भई शोक व्याप्त है। छात्र के साथियों व शिक्षकों ने उसे मेधावी और मिलनसार छात्र बताया। पुलिस ने रोहन के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की। स्थानीय लोग रोहन के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें