उत्तराखंड छात्र संगठन का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला
न्यूज निरपेक्ष, दन्या। धौलादेवी क्षेत्र में शिक्षा की दुर्दशा व राजकीय महाविद्यालय दन्या की समस्याओं को लेकर उत्तराखंड छात्र संगठन के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी आलोक पांडे से मुलाक़ात कर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की। छात्रों ने कहा कि यदि सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो उन्हें आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। राजकीय महाविद्यालय दन्या उत्तराखंड छात्र संगठन की संयोजक सोना खनी एवं उत्तराखंड छात्र संगठन अल्मोड़ा की संयोजक भावना पांडे के नेतृत्व में क़रीब एक दर्जन छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय में मुलाक़ात कर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि धौलादेवी अल्मोड़ा का दुर्गम क्षेत्र है जहां शिक्षा की स्थिति अत्यंत सोचनीय है। उत्तराखंड छात्र संगठन इन स्थितियों से चिंतित है और शिक्षकों, अभिभावकों को साथ लेकर इसमें सुधार के लिए संघर्ष की ओर क़दम बढ़ा रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को बताया कि राजकीय महाविद्यालय दन्या में दूर दराज के गांवों से छात्र- छात्राएं आती हैं जिनके लिए वहां बैठने तक की व्यवस्था नहीं है, महाविद्यालय में पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं तथा छात्रावास न होने से दूर दराज से पहुंचने वाले छात्रों को काफी परेशानी व सैकड़ों रुपये खर्च कर महाविद्यालय पहुंचना होता है, ऐसे में 75 फीसदी उपस्थिति की बाध्यता से सरकार को छात्र, छात्राओं के लिए महाविद्यालय आवश्यक भवन, पुस्तकालय, महाविद्यालय में आने जाने के लिए सही व्यवस्था करनी चाहिए।
छात्रों ने कहा कि उनकी मुख्य समस्या राजकीय महाविद्यालय दन्या का भवन निर्माण समय से पूरा न होने की है। उन्होंने मांग की कि सरकार भवन निर्माण को तत्काल पूर्ण कराएं। इन मांगों के साथ जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में महाविद्यालय द्वारा पिछले सेमेस्टर का परिणाम तत्काल घोषित करने, छात्रों को अंकतालिका उपलब्ध कराने, वर्षों से लटके भवन निर्माण का कार्य तत्काल पूर्ण करने, महाविद्यालय में छात्रों के 75फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता से पहले ग्रामीण छात्रों के सामने आने वाली विषम परिस्थितियों का निराकरण करने, महाविद्यालय में छात्रों के प्रवेश हेतु ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने, विज्ञान वर्ग के लिए अब तक प्रयोगशाला का निर्माण न होने की कमी दूर करने की मांग की। ज्ञापन में विषय वार शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति करने की मांग भी की गई। प्रतिनिधि मंडल में शामिल युवाओं ने कहा कि वे शिक्षा को व्यापार बनाने की नीतियों का विरोध करते हैं और सबको समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था होनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में उछास एवं दन्या महाविद्यालय की छात्रा सोना खनी, कविता बोरा, प्रियंका, अल्मोड़ा से भावना पांडे, हेमा, विनीता, दीपांशु पांडे, सोनी मेहता, मयंक कुमार, मुस्कान कैड़ा आदि लोग शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें