खुलासाः दुपट्टे से गला दबाकर की गई थी योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या

खबर शेयर करें 👉

योगा सेंटर मालिक का भाई निकला हत्यारोपी, वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गया था नेपाल

न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि ज्योति मुखानी स्थित जिस योगा सेंटर में जॉब करती थी उसी के मालिक के भाई अभय (24) ने ज्योति की गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शादीशुदा ज्योति 31 जुलाई को अपने कमरे में मृत मिली थी। उसके गले, हाथों और सिर पर चोट के निशान भी मिले थे। पुलिस के अनुसार योगा सेंटर के प्रबंधन को लेकर विवाद तथा भाई अजय के साथ ज्योति की नजदीकियों से गुस्से में आकर आरोपी अभय ने ज्योति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद किया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है।
बीते दिवस मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि 3 अगस्त को दीपा मेर पत्नी प्रेम सिंह मेर निवासी हल्दुचौड़ तुलारामपुर थाना लालकुआं जिला नैनीताल ने मुखानी थाने में तहरीर देकर कहा कि उनकी पुत्री ज्योति मेर पत्नी कमल सबलानी निवासी जोधपुर राजस्थान वर्तमान में जेके पुरम छोटी मुखानी में रहकर अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर मुखानी मे महिला योगा ट्रेनर के रूप में जॉब करती थी। दीपा ने अपनी बेची की हत्या का शक सेंटर के मालिक अजय यदुवंशी व उसके छोटे भाई अभय यदुवंशी (राजा) पर लगाया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अजय यदुवंशी व अभय यदुवंशी (राजा) निवासी गोल चौक वाल्मीकि नगर थाना वाल्मीकि नगर जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार हाल पता अजय योगा एंड फिटनेस सेन्टर, इटड स्कूल के पास मुखानी थाना मुखानी जिला नैनीताल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
घटना के खुलासे के लिए एसपी क्राइम नैनीताल डॉ जगदीश चंद्र व एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण तथा सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल से बाहर निकलता दिखाई दिया। बाद में उसकी शिनाख्त अभय कुमार उर्फ राजा पुत्र अरुण कुमार यादव निवासी गोल चौक वाल्मीकि नगर जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार हाल पता अजय योगा एंड फिटनेस सेन्टर, मुखानी के रूप में हुई। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें उसके मूल पते व लोकेशन के आधार पर नेपाल भेजी गईं। बाद में आरोपी को को नगला तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि उसके बड़े भाई की अजय फिटनेस योगा सेन्टर नाम से एकेडमी है जिसे हम दोनों भाई चलाते थे। योगा सेन्टर में मैनेजमेन्ट के सारे काम मैं देखता था। उक्त सेन्टर में ज्योति मेर भी काम करती थी। इसी दौरान ज्योति से नजदीकी बढ़ने पर अजय अजय ने उसे खर्चा देना बंद कर दिया और उसको अपने घर से निकाल दिया। इससे आक्रोश में आकर उसने ज्योति के कमरे में रखे दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा हत्या के बाद टैक्सी से बनबसा तथा वहां से नेपाल चला गया। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र जोशी, मुखानी थाने के उप निरीक्षक विरेन्द्र चन्द, बिरेन्द्र सिंह बिष्ट, नरेन्द्र कुमार, हरजीत सिंह, कांस्टेबल सुनील आगरी, रोहित कुमार, सुरेश देवड़ी, रविन्द्र खाती, बलवन्त सिंह, धीरज सुगड़ा, शंकर सिंह, अनूप तिवारी, प्रवीण सिंह, गंगा मठपाल तथा एसओजी से राजेश, अरविन्द शामिल रहे।

Ad