हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

खबर शेयर करें 👉

नशे के कारोबार में प्रतिद्वंदिता को लेकर की गई हत्या, क्षेत्र में तनाव

न्यूज निरपेक्ष, मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में रविवार शाम हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार वारदात के पीछे नशे के कारोबार की रंजिश थी। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर सनी दिवाकर और उसके साथियों ने घात लगाकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने एहतियातन फोर्स तैनात कर दी है।
कटघर थाना क्षेत्र के मोहल्ला डबल फाटक निवासी कमल चौहान हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष था। पुलिस रिकॉर्ड में वह हिस्ट्रीशीटर के रूप में दर्ज था। उसके खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी सहित आठ मुकदमे दर्ज थे। वहीं हत्यारोपी और मोहल्ले का ही रहने वाला सनी दिवाकर भी हिस्ट्रीशीटर है। उस पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच नशे के कारोबार को लेकर पिछले काफी समय से तनातनी चल रही थी। फरवरी में पुलिस ने कमल चौहान को सवा किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 13 जून को वह जमानत पर बाहर आया और जेल से बाहर आते ही उसने अपना नशे का नेटवर्क और बड़ा कर दिया। आरोप है कि उसने सनी दिवाकर के इलाके में भी नशा सप्लाई करना शुरू कर दिया। इससे सनी खफा था और दोनों के बीच रंजिश बढ़ती गई। इससे पहले भी दोनों एक-दूसरे पर हमला कर चुके थे।
बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब 6 बजे कमल चौहान अपने पड़ोसी विशाल चौहान के साथ स्कूटी पर शहर से घर लौट रहा था। जैसे ही वह करबला के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए सनी दिवाकर और उसके साथी सामने आ गए। आरोप है कि उन्होंने कमल को घेर लिया और उसके सीने और सिर पर दो गोलियां मार दीं। हमले के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इधर हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पत्नी ने चेतावनी दी कि अगर आरोपितों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आत्मदाह कर लेगी। कमल के परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस ने पहले ही सनी दिवाकर को रंगदारी के मामले में गिरफ्तार कर लिया होता, तो यह हत्या टल सकती थी। 3 सितंबर को भी सनी के खिलाफ शराब दुकान के सेल्समैन से रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ था। परिजनों ने भाजपा विधायक के करीबी हिस्ट्रीशीटर और पूर्व पार्षद समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं।

Ad