50 रुपये महंगा हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर

खबर शेयर करें 👉

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। अब उपभोक्ताओं को साधारण घरेलू सिलेंडर 803 रुपये के बजाय 853 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से बढ़कर 550 रुपये हो जाएगी। जबकि आम घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये होगी। इधर गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा है, “एलपीजी गैस सिलेंडर की ही कमी रह गई थी, मोदी जी। इस बार तो महंगाई का चाबुक ‘उज्ज्वला’ की ग़रीब महिलाओं की बचत पर भी चल गया।