बेसहारा बच्चों के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावासः डॉ. धन सिंह रावत
न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। प्रदेश के शिक्षा मंत्री धनसिह रावत ने गुरुवार को पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ में विद्यालयी शिक्षा/समग्र शिक्षा के साथ ही जिला योजना के तहत 846.87 लाख रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
इसके तहत 660.00 लाख रुपये से पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज रामनगर में 50/50 शैया युक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास भवन, 80.31 लाख रुपये से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग में भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण, 88.56 लाख रुपये से राजकीय मॉडल इंटर कालेज कोटाबाग एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज जवाहर ज्योति में अतिरिक्त कला कक्ष एवं कला व शिल्प कक्ष के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। साथ ही जिला योजना के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिनती गांव कोटाबाग एवं राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पतलिया कोटाबाग में 9-9 लाख रुपये की लागत से बनाए गए कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया गया।
लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में लगातार सुधारात्मक कार्य कर रही है। इससे पूर्व विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने विधानसभा क्षेत्र की कई मांगों को उच्च शिक्षा मंत्री के सामाने रखा। शिक्षा मंत्री श्री रावत ने सभी मांगों को मंजूर करने की बात कही। उनके यहां पहुंचने पर पूर्व विधायक नवीन दुम्का समेत विद्यालय प्रबंधन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य शिक्षाधिकारी गोविन्द जायसवाल, खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह राणा, प्रधानाचार्या जीएस सेंगर, डॉ. हिमांशु पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित दुमका, नवीन पपोला, दिनेश खुल्बे, कमलेश कबड़वाल, ललित सनवाल समेत क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें