न्यूज निरपेक्ष, टनकपुर। चंपावत जिले के टनकपुर में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माणाधीन गर्ल्स हॉस्टल के सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान दम घुट जाने से साइट इंजीनियर शिवराज चौहान (28) और कारपेंटर हसन (24) की मौत हो गई। दोनों को टैंक से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है। साथ ही कर्मचारियों में शोक छाया हुआ है।
सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इंजीनियर शिवराज चौहान निवासी ग्राम चगेटी, भनोली, हाल निवासी घसियारामंडी और कारपेंटर हसन निवासी नौगवां बीसलपुर, पीलीभीत सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने उतरे थे लेकिन काफी देर बाद भी बाहर नहीं आए। काफी आवाज देने के बाद भी जब वह वापस नहीं आए तो साथी कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाल चेतन रावत के नेतृत्व में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और दोनों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। साथी कर्मचारियों ने बताया कि टैंक में एक फीट से अधिक पानी जमा था और वह पांच पाह से बंद था। बारिश के कारण चैंबर को पहले नहीं खोला जा सका था। बताया कि दोनों कर्मचारी पहले चैंबर की शटरिंग हटाने के बाद दूसरे चैंबर में गए, जहां जहरीली गैस की चपेट में आ गए। शिवराज अपने परिवार का इकलौता बेटा था और अविवाहित था। उसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है। हसन भी अविवाहित था और अपने परिवार में तीन भाइयों में सबसे छोटा था। हादसे की खबर से परिजनों और साथी कर्मचारियों में शोक है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया। मामले की जांच की जा रही है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें