हल्द्वानी में किसान की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, हड़कंप

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में रविवार को गोली लगने से एक किसान की मौत हो गई। घटना से जहां परिजनों में शोक है वहीं क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना हादसा है या फिर हत्या अथवा आत्महत्या। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार को गन्ना सेंटर क्षेत्र स्थित एक घर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां 55 वर्षीय किसान कुंदन बोरा का शव लहूलुहान हालत में पड़ा है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गोलीकांड की सूचना मिलते ही सीओ, कोतवाल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को कब्जे में लेकर घर की गहन तलाशी ली। पुलिस ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों पर और रोशनी पड़ सकती है। पुलिस के अनुसार अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गोली किन परिस्थितियों में चली। फिलहाल पुलिस हादसा, आत्महत्या और हत्या तीनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिवारजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Ad