न्यूज निरपेक्ष, रुद्रपुर। नगर की गल्ला मंडी में सोमवार तड़के पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा है कि गल्ला मंडी स्थित लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स को लेकर दुकान स्वामी गुरमेज सिंह निवासी ईश्वर कॉलोनी का दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि यह दुकान गुरमेज सिंह ने बैंक नीलामी में खरीदी थी।
सोमवार तड़के आरोपी पक्ष के लोग जेसीबी लेकर दुकान पर कब्जा करने के लिए पहुंच गए थे। दुकान पर लगे सीसीटीवी से इसकी जानकारी मिलने के बाद गुरमेज अपने बेटे हनी और मनप्रीत के साथ दुकान पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दुकान के पास आते ही कब्जा करने पहुंचे लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। घटना में गुरमेज (60) के पैर और मनप्रीत (26) के सीने में गोली लग गई। हनी ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। गोलीबारी की इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। दोनों घायलों को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां गुरमेज और मनप्रीत की मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और घटना की जानकारी की। इस दौरान फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। पिता-पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें