पिता ने ही की थी अंकित की हत्या, गला घोंटकर मारा

खबर शेयर करें 👉

आरोपी बोला-बेटे की चोरी करने की आदत से था परेशान

न्यूज निरपेक्ष, रुद्रपुर। रुद्रपुर के सिडकुल क्षेत्र में हुए अंकित हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि पिता ने ही नाबालिग बेटे की गला घोंटकर हत्या की थी। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पिता देवदत्त ने ही बेटे अंकित की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के अनुसार वह बेटे की चोरी की आदत से परेशान था। सोमवार को भी उसने 10 हजार रुपये चुरा लिये थे, जिससे वह बहुत गुस्से में था।
एसपी तोमर के अनुसार वारदात के दिन हत्यारोपी बेटे को स्कूल ले जाने के बहाने साइकिल से घटनास्थल की और ले गया और स्कूल ड्रेस की कमीज से ही गला घोंटकर बेटे की हत्या कर दी। ज्ञात रहे कि बीते मंगलवार को 112 के माध्यम से पुलिस को एक नाबालिग बच्चे का शव प्राप्त होने की सूचना मिली थी। सूचना पर एसपी क्राइम निहारिका तोमर, सीओ पंतनगर डीआर टम्टा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान अंकित गंगवार पुत्र देवदत्त गंगवार निवासी आजाद नगर ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, अंकित घर से स्कूल जाने को निकला था और दोपहर में उसका शव मिला। मृतक के पिता देव दत्त ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने अंकित को तैयार कर स्कूल भेजा था। वे भी फैक्ट्री में काम पर चले गए थे। दोपहर में उनको रिश्तेदार से अंकित का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मृतक ट्रांजिट कैंप के मछली मार्केट के पास एक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। उनको नहीं पता कि बेटा स्कूल के बजाय सुनसान जगह पर कैसे पहुंच गया।
पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो अंकित अपने पिता के साथ साइकिल से स्कूल की और जाता दिखा। लेकिन स्कूल न ले जाकर पिता अंकित को घटना स्थल की और ले जाता नजर आया। आरोपी के बयान में भिन्नता और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूछताछ करने पर आरोपी ने बेटे की हत्या करने का जुर्म कबूल किया।