घोघा नदी में बहे पिता-पुत्र, पिता का शव बरामद, बेटे की तलाश जारी

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, बाजपुर (ऊधमसिंह नगर)। गांव बाजपुर में घोघा नदी में बहे पिता-पुत्र में से पिता का शव ग्रामीणों ने नदी से बरामद कर लिया जबकि पुत्र का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है। पिता की मौत तथा इकलौते बेटे के बहने से परिवार में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कामिल अपने पिता अकील अहमद के साथ खेतों की तरफ आया था और नदी किनारे खड़ा था तभी अचानक पैर फिसलने से कामिल नदी में गिर गया। उसका शोर सुन पिता उसे देखने के लिए दौड़े और बेचे को बहता देख खुद भी नदी में कूद गए नदी में बहाव तेज होने के कारण वह भी पानी के बहाव में बहते चले गए। घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो गांव के तैराकी जानने वाले युवकों ने बड़ी मशक्कत के बाद अकील अहमद को बाहर निकाला लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लेकिन पांच बहनों के इकलौते भाई कामिल का कुछ पता नहीं चल सका। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम कामिल की तलाश में लगातार सर्च अभियान चला रही है। सूचना पर एसडीएम डॉ. अर्चना शर्मा मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। इधर सांसद अजय भट्ट ने पीड़ित परिवार के मुखिया जाकिर से वार्ता कर घटना का संज्ञान लिया तथा जिलाधिकारी से वार्ता कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।

Ad