युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से लगे क्षेत्र में शनिवार देर रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव खून से लथपथ था। पुलिस ने युवक की गला रेतकर हत्या की आशंका जताई है और शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा। इधर युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही देर रात मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।