हैदराबाद के गुलजार हाउस में लगी भीषण आग, 8 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत

खबर शेयर करें 👉

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चारमीनार के पास स्थित गुलज़ार हाउस में रविवार सुबह भीषण आग लगने से आठ बच्चों समेत 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। अग्निकांड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी व अन्य नेताओं ने दुख जताया है। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में यह भीषण अग्निकांड हुआ है वहां आभूषणों की दुकानें हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की सूचना रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मिली। उसके बाद दमकल व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और राहत व बचाव अभियान शुरू किया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि भवन में कई लोग बेहोश पाए गए, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
अग्निकांड में मारे गए लोगों में प्रहलाद (70 वर्ष), मुन्नी (70), राजेंद्र मोदी( 65), सुमित्रा( 60), समय( 7), अभिषेक( 31), शीतल( 35), प्रियांश(4), इराज( 2), आरुषि(3), रिषभ ( 4), प्रथम (1.5), अनुयन(3) , वर्षा(35), पंकज( 36), रजनी(32), इद्दू( 4) शामिल हैं। इस हादसे में कई ळोग गंभईर रूप से घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों को बेहतर चिकित्सा उपचार देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आग में प्रभावित परिवार गुलजार हाउस इलाके में अपनी दुकान के ऊपर रहता था। तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि शवों को बरामद कर लिया गया है।