बारात की कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत

खबर शेयर करें 👉

ज्योतिर्मठ (चमोली)। चमोली के बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर शुक्रवार रात बारातियों की कार खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने खराब मौसम के बीच बमुश्किल शवों को खाई से बाहर निकाला।
सीओ मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार देर शाम एक बारात में शामिल पांच लोग कार से चमोली के मंगलौरी गांव से निजमूला के पगना गांव जा रहे थे। तभी बिरही से 10 किमी आगे कार खाई में जा गिरी। घटना की सूचना पर चमोली थाने से पुलिस मौके पहुंची। बारिश के चलते रेस्क्यू कार्य में दिक्कतें आईं। कार सड़क से डेढ़ सौ मीटर नीचे बिरही गंगा में गिरी थी। खड़ी चट्टान होने से शव को बड़ी मुश्किल से सड़क तक लाए गए। सीओ ने बताया कि मृतकों में दो की पहचान सुरेंद्र लाल (46) पुत्र लालू व सुरेंद्र लाल (50) पुत्र माधो के रूप में हुई। शेष तीन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। डीएम चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में तेज आंधी-बारिश के बीच हादसा हुआ। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताया। उन्होंने फोन पर अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।