चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे पांच लोग

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, मसूरी। यहां एक चलती टैक्सी कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। सौभाग्य से कार में सवार पांच लोग बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार बीती देर शाम कार सवार मसूरी घूमने आए थे। कैम्पटी फॉल देखकर सैलानी वापस मसूरी लौच रहे थे। मसूरी जीरो पॉइंट के पास कार से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में कार में आग धधक गई। कार में चालक समेत पांच लोग थे।
कार में आग का अंदेशा होते ही चालक ने आनन-फानन में कार में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और खुद भी कार से दूर हो गया। कुछ ही पलो में आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड और मसूरी पुलिस मौके पर पहुची। जवानों द्वारा कार में लगी आग को बुझाया। पुलिस ने क्रेन से जली कार को सड़क किनारे कर यातायात सुचारु किया। चालक शोएब ने बताया कि वह देहरादून माजरा से सवारियों को केंप्टी फॉल घुमाने लाया था। वापसी में मसूरी जीरो पॉइंट के पास कार कार ने आग पकड़ ली। कार में अचानक आग कैसे लगी यह मालूम नहीं हो सका। मसूरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल कार में सवार यात्रियों को जिनको दूसरी कार से रवाना कर दिया गया है।