आजादी के बाद पहली बार कोई सांसद पहुंचा रेखालखत्ता, गदगद ग्रामीणों ने सांसद भट्ट का किया भव्य स्वागत

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। आजादी के बाद पहली बार सांसद को अपने बीच पाकर ग्रामीण गदगद हो गए। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल- उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट बुधवार को संसदीय क्षेत्र के दूरस्थ इलाके रेखालखत्ता पहुंचे। वहां उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान कराने का आश्वासन दिया। वहीं पहली बार अपने बीच में सांसद को देख गदगद ग्रामीणों ने सांसद भट्ट का भव्य स्वागत किया।
बुधवार को सांसद श्री भट्ट नैनीताल जिले के दूरस्थ क्षेत्र रेखालखत्ता में ग्रामीणों के बीच पहुंचे, जहां ग्रामीण ने पहली बार अपने बीच में सांसद को देख उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से सांसद को अवगत कराया। रेखालखत्ता वासियों ने उनको राजस्व गांव का दर्जा दिये जाने के साथ ही हाई स्कूल के लिए क्षेत्र में जमीन उपलब्ध कराने, गलियों में आईबीएम बिछाने और एक महीने के भीतर सरकारी चिकित्सा कैंप लगाने सहित विभिन्न मांगों को संसद के समक्ष रखा जिस पर सांसद श्री भट्ट ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया । इसके अलावा सार्वजनिक हैंड पंप लगाने तथा वंचित परिवारों को सोलर लाइट दिए जाने की मांग भी ग्रामीणों की तरफ से रखी गई।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष गोलापार पान सिंह मेवाड़ी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल, बहादुर सिंह कार्की ललित प्रसाद आर्य, नेत्र सिंह बिष्ट, त्रिलोक नौला, हीरा सिंह बिष्ट, गंगापुरी गोस्वामी, प्रताप राम, नंदन बोरा, बसंत सनवाल, नवीन जोशी, दीपू सम्मल, बालम बिष्ट, कमलेश संभल, दिलीप रावत, आनंद शर्मा समेत 300 परिवार रेखालखत्ता मौजूद रहे।