न्यूज निरपेक्ष, देहरादून। इंडियन ओवरसीज बैंक की मसूरी रोड स्थित मालसी शाखा में नकली आभूषण गिरवी रखकर 36 लाख रुपये का गोल्ड लोन लेने का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर बैंक प्रबंधक की ओर से पाँच लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
राजपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के अनुसार, बैंक की वरिष्ठ प्रबंधक ऋतु गुप्ता ने शिकायत दी कि 16 अक्टूबर 2024 को राजन, निवासी साउथ वेस्ट दिल्ली, बैंक में आया और जमीन खरीदने में आर्थिक परेशानी बताते हुए स्वर्ण आभूषण गिरवी रखकर लोन लेने की मांग की। उसने सोने के ब्रेसलेट और चेन सहित अन्य जेवर बैंक को गिरवी रखे, जिनके आधार पर बैंक ने उसे 3.50 लाख रुपये का गोल्ड लोन स्वीकृत किया। इसके बाद 16 दिसंबर 2024 को राजन दोबारा शाखा में पहुंचा और फिर से आभूषण गिरवी रख 4.48 लाख रुपये का लोन ले गया। इसी तरीके से उसने कई बार बैंक से लोन लेकर कुल 36 लाख रुपये की राशि प्राप्त कर ली। बाद में जब बैंक द्वारा गिरवी आभूषणों की जांच कराई गई, तो वे नकली पाए गए।
जांच में खुलासा हुआ कि राजन ने यह धोखाधड़ी योगेश त्यागी (नार्थ ईस्ट दिल्ली), सौरभ (आईटी पार्क), जय शर्मा (शामली, यूपी) और सुनीता थापा (राजपुर) के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
