न्यूज निरपेक्ष, चमोली। चमोली जिले के एक राजकीय इंटर कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन शोषण के आरोप में घिरे अतिथि शिक्षक यूनुस अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी को सेवा से हटा दिया है।
मामला तब सामने आया जब कक्षा सात और 12वीं की छात्राओं ने शिक्षक की अशोभनीय हरकतों की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने इस मुद्दे को कॉलेज प्रबंध समिति और शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक में उठाया। प्राप्त शिकायत को कॉलेज प्रधानाचार्य ने खंड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती को भेजा, जिन्होंने गंभीरता को देखते हुए चमोली कोतवाली में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया। इसी दौरान आरोपी के नजीबाबाद निवासी होने की बात सामने आने पर जिलाधिकारी ने उसके चमोली जिले से जारी स्थायी निवास प्रमाणपत्र की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार के अनुसार, सोमवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। प्रशासन का कहना है कि घटना की हर पहलू से जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
