उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही, 4 की मौत, 50 से अधिक लापता

खबर शेयर करें 👉

-बादल फटने के बाद आया पानी और मलबे का सैलाब दर्जनों घरों के साथ ही रास्ते में आया सबकुछ बहा ले गया

-सेना के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व प्रशान के अधिकारी-कर्मचारी राहत व बचाव कार्य में जुटे

न्यूज निरपेक्ष, उत्तरकाशी। उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने के बाद आए सैलाब में चार लोगों की मौत हो गई तथा 50 से अधिक लोग लापता हैं। ताया जा रहा है कि भारी बारिश के बाद भूस्खलन होने से पानी तथा बोल्डरों का एक सैलाब बेहद तेज गति से धराली गांव की ओर बढ़ा और गांव के एक बड़े हिस्से को बहा ले गया। इस सैलाब में कई मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए और उनका मलबा सैलाब के साथ बह गया। अचानक आए इस सैलाब ने लोगों को बचने का मौका ही नहीं दिया और बड़ी जनहानि की आशंका बनी हुई है। साथ ही पूरा इलाका मलबे में तब्दील हो गया है। इस आपदा ने गंगोत्री धाम की ओर जाने वाली सभी सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। घटना के बाद बाद पुलिस तथा प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा प्रशान के साथ ही अन्य सुरक्षा बलों के जवान भी क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं।
प्रभावित क्षेत्र गंगा जी के शीतकालीन निवास मुक्खबा और पवित्र गंगोत्री धाम के करीब है। पर्यटकों द्वारा रिकॉर्ड किए वीडियो व फोटो में पहाड़ियों से तेजी से बहता हुआ पानी कई घरों और पेड़-पौधों को तबाह कर बहा ले जाता दिखाई दे रहा है। हरसिल क्षेत्र में खीर गढ़ नाले के उफान ने विनाश को और बढ़ा दिया, जिसके बाद उत्तरकाशी पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना और अन्य बचाव दलों ने सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू किए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को “बेहद दुखद” करार दिया और कहा कि वह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने से हुई भारी तबाही की खबर अत्यंत दुखद है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित टीमें युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।
इधर प्रशान के अधिकारियों के अनुसार, सड़कें बंद होने तथा लगातार बारिश के कारण राहत व बचाव कार्यों में बाधा आ रही है। कहा कि लापता लोगों का पता लगाने और प्रभावितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। चार धाम तीर्थ स्थलों में से एक गंगोत्री धाम पूरी तरह से कट गया है। इधर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित साह ने घटना पर दुख जताते हुए केन्द्र से हर संभाव मदद का आश्वासन सीएम पुष्कर सिंह धामी को दिया है। उन्होंने सीएम धामी से फोन पर वार्ता कर घटना की जानकारी ली तथा राहत व बचाव कार्य में हर मदद का आश्वासन दिया।

Ad